राहुल-सोनिया बेल पर, संजय-सत्‍येंद्र जैन जेल में…और अरविंद केजरीवाल…. राइजिंग भारत में बोले अनुराग ठाकुर

Anurag Thakur in Rising Bharat summit: न्‍यूज18 के पॉपुलर लीडरशिप कॉन्‍क्‍लेव के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल हुए. मंच पर आते ही उन्‍होंने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला. ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल 9 समन आने पर भी ईडी के सामने पेश नहीं होते. जबकि राजनीति में आने से पहले बहुत ज्ञान देते थे.

ठाकुर ने आगे कहा कि हर किसी का अपना मत होता है लेकिन कुछ लोगों का चुनिंदा मत होता है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी जमानत पर हैं. जबकि संजय सिंह, सत्‍येंद्र जैन जेल में हैं. यहां कुछ जेल में हैं कुछ बेल पर हैं और अरविंद केजरीवाल ईडी के समन से भागे फिर रहे हैं. वह सबसे बड़े झूठे हैं. आम आदमी पार्टी दिल्‍ली में सबसे भ्रष्‍ट सरकार चला रही है.

ये भी पढ़ें-राजनाथ सिंह के छोटे बेटे नीरज ने किया ऐसा काम, पीएम मोदी ने भी की तारीफ, दिया…

गलत काम करने वालों को ईडी के नोटिस आएंगे ही. सोचने वाली बात है कि अगर ये सही हैं तो न्यायालय में आम आदमी पार्टी के नेताओं को बेल क्यों नहीं मिली. इनका ये काम है कि घर आपसे ना संभल पाए और आरोप आप हम पर लगाए.

मोदी सरकार फिर होगी 400 पार
अनुराग ठाकुर ने इस बार लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि इस बार 400 पार के पार होंगे.जिसके पास मोदी जी जैसे नेता हैं, 10 साल की उपलब्धियां हैं, विकसित भारत का विजन हो तो 400 पार होगा ही. हम दो सीट से 200 तक पहुंचे और अब 400 पार जाएंगे.

कांग्रेस पर क्‍या बोले..
अगर किसी के खिलाफ आरोप होते हैं तो दंड बनता है. कांग्रेस के घोटाले सब जानते हैं. लालू का चारा घोटाला भी जानते हैं. केवल एक दल है जिसने जो कहा वो कर के दिखाया अपनी विचारधारा से टस से मस नहीं हुए और वो हम हैं.

करतारपुर पर नेहरू जी निर्णय नहीं ले पाए. सिख भाई दूरबीन से दर्शन करते थे. मोदी जी आए तो दर्शन सामने से संभव किया. कांग्रेस जो 60 साल में नहीं कर पाई, हमने 10 साल में कर दिखाया है. कांग्रेस ने सिर्फ घोटाले पर घोटाले किए. हमने घोटालों की जांच के आदेश दिए.

पीएम मोदी और राम मंदिर पर कही ये बात..
अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि उनकी पर्सनेलिटी ही ऐसी है कि अपने काम से गाली को भी अपने पक्ष में ले आते हैं. मोदी इज अ मैन ऑफ अलायंस. मोदी सरकार पर 1 रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है. आगे भी ईमानदारी से फर्ज निभाएंगे देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे.

जब अनुराग ठाकुर से पूछा गया कि विपक्षी दल का कहना है कि भाजपा चुनावों में मंदिर के नाम का इस्‍तेमाल करेगी? तो उन्‍होंने कहा कि हमें मंदिर की राजनीति करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हमने कहा था कि हम बनवाएंगे और हमने बनवाया.

नारी शक्ति पर बोले ठाकुर..
ठाकुर ने कहा, ‘हम हर नारी, महिला, बेटी में शक्ति देखते हैं. कुछ शक्ति को कुचलना चाहते हैं. उनके खिलाफ लड़ना चाहते हैं. सनातन को ना कोई कुचल पाया है ना पाएगा. ना शक्ति को कोई दबा पाया है ना दबा पाएगा. ये उनका मानसिक दिवालियापन है.

ये भी पढ़ें-‘मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्‍त किया, फिर भी इसे राक्षस कहा गया’.. महात्‍मा गांधी खुद… हिंदुत्‍व पर बोले राम माधव

Tags: Anurag thakur, Arvind kejriwal, BJP Congress, News18 Rising India Summit, Rising Bharat Summit

Source link

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

You May Like This