HRTC चालक से मारपीट, युवक के साथ परिजनों ने भी ने भी चलाए हाथ, तमाशाबीन बन रहे लोग – News18 हिंदी

कपिल ठाकुर

शिमला. हिमाचल प्रदेश शिमला जिले में एचआरटीसी बस के ड्राइवर से मारपीट की गई है. मारपीट के वीडियो भी सामने आए हैं. स्थानीय युवक पर मारपीट का आरोप है. आरोप है कि युवक के परिजनों ने भी ड्राइवर और बस की सवारियों से मारपीट की.

जानकारी के अनुसार, शिमला के नेरवा में मंगलवार शाम को यह घटनाक्रम हुआ. यहां पर एक युवक बाइक पर जा रहा था. इस दौरान उसके आगे एचआरटीसी की बस चल रही थी. क्योंकि मार्ग सिंगल लेन था तो पास के लिए जगह नहीं थी. इस दौरान बाइक चालक युवक लगातार बस से पास मांगता रहा. इस दौरान काफी देर बाद जब युवक ने बाइक बस से आगे निकालनी चाही तो बाइक को बस की रगड़ लग गई. इस पर कुठाड़ के पास युवक ने बस चालक से  बदसलूकी शुरू कर दी. बाद में युवक ने फोन कर अपने परिजनों को भी बुला लिया. फिर क्या था…सड़क पर ही संग्राम शुरू हो गया और विशेष समुदाय के लोगों ने ड्राइवर को पीट दिया. इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे बस सवारों को भी पीटा गया.

मामले ने जब तूल पकड़ा तो रोडेवज के आरएम और स्थानीय पुलिस थाना के एसएचओ भी मौके पर पहुंचे. बाद में मामले में थाने में समझौता हो गया. युवक ने लिखित में माफी मांगी और फिर मामला रफादफा हो गया. शिमला के एएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि नेरवा में यह मामला सामने आया था. मामले में दोनों पक्षों की तरफ से समझौता कर लिया है पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की थी.

वीडियो में क्या है

घटना की वीडियों भी सामने आई है. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि कुछ लोग पहले तो बहसबाजी कर रहे हैं. फिर मारपीट करते हैं. हाथ-पैर चला रहे हैं. एक वीडियो में चालक सड़क पर पास देने लिए जगह दिखाते हुए कहता है कि बाइक निकलने के लिए काफी जगह थी.

Tags: Himachal Government, Himachal pradesh, HRTC, Shimla News Today, Shimla police

Source link

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

You May Like This