भारतीय शतरंज खिलाड़ी डोमराजू गुकेश का जन्म 26 मई 2006 को हुआ था!
सिंगापुर में चल रहे इस शतरंज के खेल में भारत के डी गुकेश ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया
शतरंज के इस आखिरी सेट में डी गुकेश का सामना चीन के शतरंज के ग्रैंडमास्टर डिंग लिरेन से हुआ था! गेम में दोनों ही प्लेयर्स का स्कोर 12 सेट तक बाराबरी से चल रहा था! 13 सेट में भारत के खिलाड़ी डी गुकेश को ड्रॉ का समाना करना पड़ा! 14 सेट में डी गुकेश ने चिन के खिलाड़ी डिंग लिरेन को काले मोहरो से खेल कर हरा दिया और शतरंज खेल के विश्व विजेता बन गए!
यह सबसे पहले सबसे कम उम्र में शतरंज के विश्व विजेता बने का रिकॉर्ड रूस के कास्परोव के पास था जो केवल 1985 में 22 साल की उम्र में बने थे अब भारत के शतरंज के ग्रैंड मास्टर डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में विश्व विजेता बने ये रिकॉर्ड तोड़ डाला है.